Air Hostess:
12वीं के बाद ऐसे बने एयर होस्टेस, जानिए कोर्स, और ट्रेनिंग के बारे में
by:- BALKISHOR BHAGAT
How To Become An Air Hostess After 12th: 12वीं पास करने के बाद अधिकतर छात्र कोई ऐसा कोर्स करना चाहते है जो उनके सपने पूरे कर सके। अगर आप भी चाहते है कि 12वीं पास करने के बाद तुरंत नौकरी मिल जाए तो आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे कोर्स के बारे में जो बहुत ही कम समय में आपके सपने पूरे कर सकता है। दरअसल हम बात कर रहे है एयर होस्टेस से जुड़े करियर की। अगर आप भी आसमान में उड़ने का सपना देखती है तो एयर होस्टेस का करियर आपके इन सपनों में पंख लगा सकता है। अब वक्त बदल गया है अब भारतीय लड़कियां जमीन पर ही नई बल्कि आसमानों पर भी अपनी सफलता की कहानी लिख रही है। एयर होस्टेस हमेशा से ही डिमांडिंग करियर विकल्प रहा है हर साल हजारों लड़कियां एयर होस्टेस बनने का सपना देखती है। अगर आप भी उन लड़कियों में से है जो एयर होस्टस बनने का सपना देखती है तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप एयर होस्टेस बन सकती है। यहां पर हम आपको 12वीं के बाद कैसे एयर होस्टेस में करियर बनाएं के बारे में बताने जा रहे है। तो आइये जानते है एयर होस्टेस में करियर की संभावनाएं, विकल्प, सैलरी, इंस्टीट्यूट आदि के बारे में।
इसके साथ ही वह आकर्षक व्यक्तित्व की भी होनी चाहिए, आपको फिजिकल रूप से बिलकुल स्वस्थ होना चाहिए जिससे आप हर समय ऊर्जावान रहे और आप सभी ग्राहकों का स्वागत मुस्कुराहट के साथ कर सके, आपमें प्लीजेंट वॉइस व गुड कम्युनिकेशन, टीम भावना, सिस्टेमेंटिक अप्रोच, प्रेजेंस ऑफ माइंड, पॉजिटिव एटीटयूड व सेंस ऑफ ह्यूमर यह सभी गुण होने चाहिए | यहीं सब गुण आपको एक परफेक्ट एयर होस्टेस बना सकते है |
एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता (Air Hostess Qualifications)-
विवाहित स्थिति- केवल अविवाहित अभ्यर्थी(सभी जगह यह अनिवार्य नहीं है)
-आपका 12वीं या ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।
-हिंदी और इंग्लिश के साथ किसी और भाषा पर भी आपकी पकड़ होना जरूरी है।
-आपकी फिजिकल अपीयरेंस और कम्यूनिकेशन स्किल बेहतरीन होना चाहिए।
-कॉमन सेंस, पॉजिटिव एटीट्यूड और प्रेजेंस ऑफ माइंड होना जरूरी है।
-आपकी लंबाई कम से कम 157.5 सेमी हो और आंखों की रोशनी 6/6 होना जरूरी है।
-आपकी उम्र 18-25 साल के बीच हो।
-सबसे जरूरी बात ये है कि विपरीत परीस्थियों में भी आप खुद को शांत और धैर्यवान बनाए रखने की कला जानते हो।
-विपरीत परिस्थितियों को संभालना और उसका उपाय निकालना जानते हो।
बारवीं के बाद एविएशन सर्टिफिकेट कोर्स
बारवीं पास होनें के पश्चात आप एक वर्ष के होस्टेस सर्टिफिकेट कोर्स और उससे सम्बंधित एविएशन सर्टिफिकेट कोर्स को कर सकते हैं |
एयर टिकटिंग एंड टुरिज़्म
हवाई अड्डा ग्राउंड मैनेंजमेंट
एयर आरटी / रेडियो फ्लाइट ऑफिसर
अंतर्राष्ट्रीय हवाई कार्गो
सर्टिफिकेट कोर्स फारे टिकटिंग वर्जिन अटलांटिक / जीटीएमसी पाठ्यक्रम
व्यक्तित्व विकास में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम
विमानन सुरक्षा और सुरक्षा में प्रमाण पत्र
विमानन और आतिथ्य सेवा
आतिथ्य यात्रा और ग्राहक सेवा
नाइट रेटिंग
विमानन प्रबंधन
एयर होस्टेस / फ्लाइट पर्सर
एविएशन हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल मैनेंजमेंट
इंटरनेंशनल एयरलाइंस और ट्रैवल मैनेंजमेंट
प्राइवेट पायलट ट्रेनिंग
वाणिज्यिक पायलट प्रशिक्षण
एविएशन डिप्लोमा कोर्स
बारवीं उत्तीर्ण के पश्चात आप एविएशन डिप्लोमा कोर्स में भी प्रवेश ले सकते है, इसकी समयावधि एक वर्ष की होती है, इसके पश्चात आप अच्छे वेतन पर आपका चयन हो सकता है, डिप्लोमा कोर्स इस प्रकार है |
हवाईअड्डा प्रबंधन और ग्राहक सेवा में डिप्लोमा
एयरलाइंस प्रबंधन में डिप्लोमा
एयरलाइंस और ट्रैवल मैनेंजमेंट में डिप्लोमा
डिप्लोमा इन ग्राउंड हैंडलिंग एंड कार्गो मैनेंजमेंट
आतिथ्य, यात्रा और ग्राहक सेवा में डिप्लोमा
विमानन और आतिथ्य प्रबंधन
एयर होस्टेस ट्रेनिंग
विमानन आतिथ्य और यात्रा प्रबंधन
व्यावसायिक केबिन क्रू सेवाओं में डिप्लोमा
प्रोफेशनल ग्राउंड स्टाफ सर्विसेज़ में डिप्लोमा
एविएशन डिग्री कोर्स
बारवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनें के बाद आप इसमें डिग्री कोर्स में भी प्रवेश ले सकते है, इसकी समयावधि तीन वर्ष की होती है, इसमें डिग्री कोर्स इस प्रकार है |
बीबीए – एविएशन
एमबीए – एविएशन
एविएशन और आतिथ्य सेवा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
हवाई अड्डे के ग्राउंड सर्विसेज़ में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एविएशन, आतिथ्य, यात्रा और ग्राहक सेवा
ऐसे करें तैयारी (Air Hostess Exam Preparation)-
आजकल ऐसे कई इंस्टीट्यूट खुल गये है जो एयर होस्टेस बनने की पूरी ट्रेनिंग देते है। आप भी ऐसे ही किसी इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेकर जरूरी ट्रेनिंग ले सकते है। ये ट्रेनिंग 12 महीने से लेकर 3 साल तक की हो सकती है। इन इंस्टीट्यूट में एयर होस्टेस ट्रेनिंग के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स उपलब्ध है। इन कोर्सेस में से किसी में भी एडमिशन लिया जा सकता है। इसके अलावा समय-समय पर कई एयरलाइन्स एयर होस्टेस के लिए आवेदन भी आमंत्रित करती है। कुछ एयर कंपनियां स्क्रीन टेस्ट और एप्टीट्यूट टेस्ट भी लेती है। इन टेस्ट में आपके धैर्य का टेस्ट लिया जाता है। इन टेस्ट से पता लगाने की कोशिश की जाती है कि विपरीत परिस्थितियों में भी आपको गुस्सा नही आए और सिचुएशन को अच्छे से हैंडल करने की कितनी क्षमता आप में है।
आगे बढ़ने के है कई मौके (Career Option As Air Hostess)-
एक बार आप इस प्रोफेशन में आ गये तो आगे बढ़ने के यहां पर कई मौके है। एयर होस्टेस बनने के बाद आप सीनियर एयर होस्टेस बन सकती है। उसके बाद आप सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट बन सकती है। इसके अलावा 10 साल के बाद आपको ग्राउंड ड्यूटीज जैसे मैनेजमेंट का हिस्सा बना दिया जाता है। एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ-साथ सैलरी भी बढ़ती जाती है।
सैलरी (Air Hostess Salary)-
एयर होस्टेस के पेशे में पैसों की कमी नही है यहां पर शुरूआती तौर पर ही 3 से 4 लाख का पैकेज मिल जाता है। इसके बाद अनुभव बढ़ने पर आप अच्छी सैलरी हासिल कर सकती है। 3-4 साल के अनुभव के बाद आप 10 लाख रूपये महीने तक भी सैलरी पा सकते है।
एक बार किसी इंस्टीट्यूट से एयर होस्टेस का कोर्स करने के बाद आपके लिए जॉब के ढेरों ऑप्शन है। ऐसी कई एयरलाइन्स जो एयर होस्टेस को जॉब देती है। जानिए प्रमुख एयरलाइन्स के बारे में जो एयर होस्टेस को जॉब देती है।
-एयर इंडिया
-इंडियन एयरलाइन्स
-सहारा इंडिया
-अलायंस एयर
-महीन्द्रा एंड महीन्द्रा
-गो एयर
-टाटा
-जेट एयरवेस
-गल्फ एयर
-ब्रिटिश एयरवेस
लड़कियों के लिए एयर होस्टेस जॉब एक बहुत ही बढ़िया रैंक का जॉब है, लेकिन यह जॉब पाना आसान नहीं है। कितनी सारी लड़किया इस जॉब के लिए रात दिन पढाई करती है, बहुत मेहनत करती है फिर भी असफल रहती है। क्योंकी इस जॉब के लिए सिर्फ पढाई ही या टेलेंटेड होना ही काफी नहीं है, इस जॉब के लिए आपकी सुंदरता व तंदरुस्ती को भी देखा जाता है, जिसके बारे में हम आगे जानने वाले है।
एयर होस्टेस बनने के लिए कुछ आवश्यक योग्यताये (How to be a air hostess)
1. एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी हाइट 157.5 सेमी होनी चाहिए।
2. आपका चेहरा साफ सुथरा (Air hostess makeup) होना चाहिये, दिखने में सुन्दर (Air hostess beauty) होना चाहिए।
3. आपके आंखों की रोशनी 6/6 होनी चाहिए।
4. फिजिकली फिट होना चाहिए।
5. आपके पास पासपोर्ट अनिवार्य है।
6. अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
7. किसी भी परिस्थिति में चेहरे पर हमेशा मुस्कान होनी चाहिए।
8. इस फिल्ड में चिढ़ना, गुस्सा होना अल्लॉव नहीं है। ट्रेनिंग में आपका इस बारे में टेस्ट लिया जाता है, आपको जबरदस्ती गुस्सा लाने का प्रयास किया जाता है, ध्यान रहे और एयर होस्टेस (Air hostess images) को अपने दिल में पूरी तरह बिठा ले की, मुझे एयर होस्टेस बनना है (I want to become to air hostess) मन में ठान ले की, किसी भी परिस्थिति में मुझे ये परीक्षा पास होना है।
एयर होस्टेस परीक्षा पैटर्न (Air hostess exams pattern)
लिखित परीक्षा, धैर्य टेस्ट उसके बाद में इंटरव्यू। इंटरव्यू में कौशल परीक्षण से संबंधित अधिकांश प्रश्न आपको पूछे जाएंगे। एयर होस्टेस बनने के लिए कुछ इंस्टीटुड ट्रेनिंग भी देते है, आप उसमे अड्मिशन लेकर कोर्स (Air hostess course) कर सकते है। सभी इंस्टीटुड की फीस (Air hosting training cost) अलग अलग होती है। (Air hostess kaise bane in Hindi)
एयर होस्टेस इंस्टीटयूट, केन्द्र (Air hostess institute, center)
1. किंगफिशर ट्रेनिंग एकेडमी, मुम्बई।
2. लिववेल एकेडमी, मुम्बई।
3. राजीव गांधी मेमोरियल कॉलेज ऑफ एरोनॉटिक्स, जयपुर।
4. इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ एविएशन मैनेजमेंट, तमिलनाडु।
5. फलाइंग कैट्स, चेन्नई।
6. एसआईएसआई, हैदराबाद।
7. एयर होस्टेस एकेडमी, विभिन्न केन्द्र।
8. ऑल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ एरोनॉटिक्स, देहरादून।
9. फ्री बर्ड एविएशन एंड मैनेजमेंट सर्विसेज, केरल।
10. पेसिफिक एयरवेज, नई दिल्ली।
11. फ्रेंकफिन इंस्टीटयूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, विभिन्न केन्द्र।
हम आशा करते हैं कि आप इस क्षेत्र में सफल हो पोस्ट पढ़ने के लिए
धन्यवाद!
आपका अपना :-Balkishor bhagat
Air hostes ki taiyari kaise kare |
12वीं के बाद ऐसे बने एयर होस्टेस, जानिए कोर्स, और ट्रेनिंग के बारे में
by:- BALKISHOR BHAGAT
How To Become An Air Hostess After 12th: 12वीं पास करने के बाद अधिकतर छात्र कोई ऐसा कोर्स करना चाहते है जो उनके सपने पूरे कर सके। अगर आप भी चाहते है कि 12वीं पास करने के बाद तुरंत नौकरी मिल जाए तो आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे कोर्स के बारे में जो बहुत ही कम समय में आपके सपने पूरे कर सकता है। दरअसल हम बात कर रहे है एयर होस्टेस से जुड़े करियर की। अगर आप भी आसमान में उड़ने का सपना देखती है तो एयर होस्टेस का करियर आपके इन सपनों में पंख लगा सकता है। अब वक्त बदल गया है अब भारतीय लड़कियां जमीन पर ही नई बल्कि आसमानों पर भी अपनी सफलता की कहानी लिख रही है। एयर होस्टेस हमेशा से ही डिमांडिंग करियर विकल्प रहा है हर साल हजारों लड़कियां एयर होस्टेस बनने का सपना देखती है। अगर आप भी उन लड़कियों में से है जो एयर होस्टस बनने का सपना देखती है तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप एयर होस्टेस बन सकती है। यहां पर हम आपको 12वीं के बाद कैसे एयर होस्टेस में करियर बनाएं के बारे में बताने जा रहे है। तो आइये जानते है एयर होस्टेस में करियर की संभावनाएं, विकल्प, सैलरी, इंस्टीट्यूट आदि के बारे में।
इसके साथ ही वह आकर्षक व्यक्तित्व की भी होनी चाहिए, आपको फिजिकल रूप से बिलकुल स्वस्थ होना चाहिए जिससे आप हर समय ऊर्जावान रहे और आप सभी ग्राहकों का स्वागत मुस्कुराहट के साथ कर सके, आपमें प्लीजेंट वॉइस व गुड कम्युनिकेशन, टीम भावना, सिस्टेमेंटिक अप्रोच, प्रेजेंस ऑफ माइंड, पॉजिटिव एटीटयूड व सेंस ऑफ ह्यूमर यह सभी गुण होने चाहिए | यहीं सब गुण आपको एक परफेक्ट एयर होस्टेस बना सकते है |
एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता (Air Hostess Qualifications)-
विवाहित स्थिति- केवल अविवाहित अभ्यर्थी(सभी जगह यह अनिवार्य नहीं है)
-आपका 12वीं या ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।
-हिंदी और इंग्लिश के साथ किसी और भाषा पर भी आपकी पकड़ होना जरूरी है।
-आपकी फिजिकल अपीयरेंस और कम्यूनिकेशन स्किल बेहतरीन होना चाहिए।
-कॉमन सेंस, पॉजिटिव एटीट्यूड और प्रेजेंस ऑफ माइंड होना जरूरी है।
-आपकी लंबाई कम से कम 157.5 सेमी हो और आंखों की रोशनी 6/6 होना जरूरी है।
-आपकी उम्र 18-25 साल के बीच हो।
-सबसे जरूरी बात ये है कि विपरीत परीस्थियों में भी आप खुद को शांत और धैर्यवान बनाए रखने की कला जानते हो।
-विपरीत परिस्थितियों को संभालना और उसका उपाय निकालना जानते हो।
बारवीं के बाद एविएशन सर्टिफिकेट कोर्स
बारवीं पास होनें के पश्चात आप एक वर्ष के होस्टेस सर्टिफिकेट कोर्स और उससे सम्बंधित एविएशन सर्टिफिकेट कोर्स को कर सकते हैं |
एयर टिकटिंग एंड टुरिज़्म
हवाई अड्डा ग्राउंड मैनेंजमेंट
एयर आरटी / रेडियो फ्लाइट ऑफिसर
अंतर्राष्ट्रीय हवाई कार्गो
सर्टिफिकेट कोर्स फारे टिकटिंग वर्जिन अटलांटिक / जीटीएमसी पाठ्यक्रम
व्यक्तित्व विकास में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम
विमानन सुरक्षा और सुरक्षा में प्रमाण पत्र
विमानन और आतिथ्य सेवा
आतिथ्य यात्रा और ग्राहक सेवा
नाइट रेटिंग
विमानन प्रबंधन
एयर होस्टेस / फ्लाइट पर्सर
एविएशन हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल मैनेंजमेंट
इंटरनेंशनल एयरलाइंस और ट्रैवल मैनेंजमेंट
प्राइवेट पायलट ट्रेनिंग
वाणिज्यिक पायलट प्रशिक्षण
एविएशन डिप्लोमा कोर्स
बारवीं उत्तीर्ण के पश्चात आप एविएशन डिप्लोमा कोर्स में भी प्रवेश ले सकते है, इसकी समयावधि एक वर्ष की होती है, इसके पश्चात आप अच्छे वेतन पर आपका चयन हो सकता है, डिप्लोमा कोर्स इस प्रकार है |
हवाईअड्डा प्रबंधन और ग्राहक सेवा में डिप्लोमा
एयरलाइंस प्रबंधन में डिप्लोमा
एयरलाइंस और ट्रैवल मैनेंजमेंट में डिप्लोमा
डिप्लोमा इन ग्राउंड हैंडलिंग एंड कार्गो मैनेंजमेंट
आतिथ्य, यात्रा और ग्राहक सेवा में डिप्लोमा
विमानन और आतिथ्य प्रबंधन
एयर होस्टेस ट्रेनिंग
विमानन आतिथ्य और यात्रा प्रबंधन
व्यावसायिक केबिन क्रू सेवाओं में डिप्लोमा
प्रोफेशनल ग्राउंड स्टाफ सर्विसेज़ में डिप्लोमा
एविएशन डिग्री कोर्स
बारवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनें के बाद आप इसमें डिग्री कोर्स में भी प्रवेश ले सकते है, इसकी समयावधि तीन वर्ष की होती है, इसमें डिग्री कोर्स इस प्रकार है |
बीबीए – एविएशन
एमबीए – एविएशन
एविएशन और आतिथ्य सेवा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
हवाई अड्डे के ग्राउंड सर्विसेज़ में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एविएशन, आतिथ्य, यात्रा और ग्राहक सेवा
ऐसे करें तैयारी (Air Hostess Exam Preparation)-
आजकल ऐसे कई इंस्टीट्यूट खुल गये है जो एयर होस्टेस बनने की पूरी ट्रेनिंग देते है। आप भी ऐसे ही किसी इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेकर जरूरी ट्रेनिंग ले सकते है। ये ट्रेनिंग 12 महीने से लेकर 3 साल तक की हो सकती है। इन इंस्टीट्यूट में एयर होस्टेस ट्रेनिंग के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स उपलब्ध है। इन कोर्सेस में से किसी में भी एडमिशन लिया जा सकता है। इसके अलावा समय-समय पर कई एयरलाइन्स एयर होस्टेस के लिए आवेदन भी आमंत्रित करती है। कुछ एयर कंपनियां स्क्रीन टेस्ट और एप्टीट्यूट टेस्ट भी लेती है। इन टेस्ट में आपके धैर्य का टेस्ट लिया जाता है। इन टेस्ट से पता लगाने की कोशिश की जाती है कि विपरीत परिस्थितियों में भी आपको गुस्सा नही आए और सिचुएशन को अच्छे से हैंडल करने की कितनी क्षमता आप में है।
आगे बढ़ने के है कई मौके (Career Option As Air Hostess)-
एक बार आप इस प्रोफेशन में आ गये तो आगे बढ़ने के यहां पर कई मौके है। एयर होस्टेस बनने के बाद आप सीनियर एयर होस्टेस बन सकती है। उसके बाद आप सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट बन सकती है। इसके अलावा 10 साल के बाद आपको ग्राउंड ड्यूटीज जैसे मैनेजमेंट का हिस्सा बना दिया जाता है। एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ-साथ सैलरी भी बढ़ती जाती है।
Air hostes ki taiyari kaise kare |
सैलरी (Air Hostess Salary)-
एयर होस्टेस के पेशे में पैसों की कमी नही है यहां पर शुरूआती तौर पर ही 3 से 4 लाख का पैकेज मिल जाता है। इसके बाद अनुभव बढ़ने पर आप अच्छी सैलरी हासिल कर सकती है। 3-4 साल के अनुभव के बाद आप 10 लाख रूपये महीने तक भी सैलरी पा सकते है।
एक बार किसी इंस्टीट्यूट से एयर होस्टेस का कोर्स करने के बाद आपके लिए जॉब के ढेरों ऑप्शन है। ऐसी कई एयरलाइन्स जो एयर होस्टेस को जॉब देती है। जानिए प्रमुख एयरलाइन्स के बारे में जो एयर होस्टेस को जॉब देती है।
-एयर इंडिया
-इंडियन एयरलाइन्स
-सहारा इंडिया
-अलायंस एयर
-महीन्द्रा एंड महीन्द्रा
-गो एयर
-टाटा
-जेट एयरवेस
-गल्फ एयर
-ब्रिटिश एयरवेस
लड़कियों के लिए एयर होस्टेस जॉब एक बहुत ही बढ़िया रैंक का जॉब है, लेकिन यह जॉब पाना आसान नहीं है। कितनी सारी लड़किया इस जॉब के लिए रात दिन पढाई करती है, बहुत मेहनत करती है फिर भी असफल रहती है। क्योंकी इस जॉब के लिए सिर्फ पढाई ही या टेलेंटेड होना ही काफी नहीं है, इस जॉब के लिए आपकी सुंदरता व तंदरुस्ती को भी देखा जाता है, जिसके बारे में हम आगे जानने वाले है।
एयर होस्टेस बनने के लिए कुछ आवश्यक योग्यताये (How to be a air hostess)
1. एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी हाइट 157.5 सेमी होनी चाहिए।
2. आपका चेहरा साफ सुथरा (Air hostess makeup) होना चाहिये, दिखने में सुन्दर (Air hostess beauty) होना चाहिए।
3. आपके आंखों की रोशनी 6/6 होनी चाहिए।
4. फिजिकली फिट होना चाहिए।
5. आपके पास पासपोर्ट अनिवार्य है।
6. अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
7. किसी भी परिस्थिति में चेहरे पर हमेशा मुस्कान होनी चाहिए।
8. इस फिल्ड में चिढ़ना, गुस्सा होना अल्लॉव नहीं है। ट्रेनिंग में आपका इस बारे में टेस्ट लिया जाता है, आपको जबरदस्ती गुस्सा लाने का प्रयास किया जाता है, ध्यान रहे और एयर होस्टेस (Air hostess images) को अपने दिल में पूरी तरह बिठा ले की, मुझे एयर होस्टेस बनना है (I want to become to air hostess) मन में ठान ले की, किसी भी परिस्थिति में मुझे ये परीक्षा पास होना है।
एयर होस्टेस परीक्षा पैटर्न (Air hostess exams pattern)
लिखित परीक्षा, धैर्य टेस्ट उसके बाद में इंटरव्यू। इंटरव्यू में कौशल परीक्षण से संबंधित अधिकांश प्रश्न आपको पूछे जाएंगे। एयर होस्टेस बनने के लिए कुछ इंस्टीटुड ट्रेनिंग भी देते है, आप उसमे अड्मिशन लेकर कोर्स (Air hostess course) कर सकते है। सभी इंस्टीटुड की फीस (Air hosting training cost) अलग अलग होती है। (Air hostess kaise bane in Hindi)
एयर होस्टेस इंस्टीटयूट, केन्द्र (Air hostess institute, center)
1. किंगफिशर ट्रेनिंग एकेडमी, मुम्बई।
2. लिववेल एकेडमी, मुम्बई।
3. राजीव गांधी मेमोरियल कॉलेज ऑफ एरोनॉटिक्स, जयपुर।
4. इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ एविएशन मैनेजमेंट, तमिलनाडु।
5. फलाइंग कैट्स, चेन्नई।
6. एसआईएसआई, हैदराबाद।
7. एयर होस्टेस एकेडमी, विभिन्न केन्द्र।
8. ऑल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ एरोनॉटिक्स, देहरादून।
9. फ्री बर्ड एविएशन एंड मैनेजमेंट सर्विसेज, केरल।
10. पेसिफिक एयरवेज, नई दिल्ली।
11. फ्रेंकफिन इंस्टीटयूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, विभिन्न केन्द्र।
हम आशा करते हैं कि आप इस क्षेत्र में सफल हो पोस्ट पढ़ने के लिए
धन्यवाद!
आपका अपना :-Balkishor bhagat
Please do not enter any spam link in the comment box.