Current affairs 2019 Hindi

0
Current affairs 2019 Hindi
Current affairs 2019
Current affairs 2019


Current affairs 2019
1. 2019-20 के लिए फिक्की का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? 
:- संगीता रेड्डी

2. हिमाचल प्रदेश की किस सुरंग का नाम अटल टनल कर दिया गया है?
:- रोहतांग टनल

3. भारत के प्रथम ऑक्सीजन पार्लर को किस रेलवे स्टेशन में खोला गया है?
:- नासिक

4. राखी हलदर किस खेल से संबंधित है?
:- भारत्तोलन

5. राष्ट्रीय सुशासन दिवस कब मनाया जाता है?
:- 25 दिसंबर

6. 17 वे यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन 2020 का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है
:- ब्रुसेल्स

7. भूजल के तहत प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार ने कौन सी योजना लांच की है?
:- अटल भूजल योजना

8. हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को एफएसएसएआई ईट राइट स्टेशन प्रमाणीकरण प्रदान किया गया?
:- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल रेलवे स्टेशन

9. किस राज्य सरकार ने चीनी मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया?
:- राजस्थान

Current affairs 2019

10. दूरसंचार विभाग ने दूरदराज के स्थानों में तैनात सैनिकों के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए अत्यधिक लघु एपर्चस टर्मिनल के उपयोग को मंजूरी दी है.

11. इथोपिया ने सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में अपना पहला उपग्रह लांच किया जिससे यह 11वां अफ्रीकी देश बन गया जिसके पास अंतरिक्ष में 1 उपग्रह है.

12. पाकिस्तान सलामी बल्लेबाज आबिद अली उन दिग्गजों बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अपने पहले दो टेस्ट में लगातार मैचों में शतक लगाए हैं.

13. बाएं हाथ की भारतीय स्पिनर राधा यादव ताजा जारी आईसीसी महिला T20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है लेकिन हमवतन दीप्ति शर्मा और पूनम यादव एक पायदान खिसक कर क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर पहुंच गई है.

14. सरकार ने अगले 5 वर्ष में देश भर में एक शव नरहट आयोजन करने का फैसला किया है उन नरहट का उद्देश दस्त कारों शिल्पकार ओ और पारंपरिक कला के विशेषज्ञों को बाजार और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है.

15. विश्व के सबसे बड़े गैर सरकारी संगठनों में एक बांग्लादेश रूरल एडवांसमेंट कमेटी के संस्थापक फजले हसन आबिद का 83 वर्ष की आयु में ढाका में निधन हो गया.

Current affairs 2019

16. भारत का नया विदेश सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
:- हर्षवर्धन शृंगला

17. किस भारतीय अमेरिकी को अमेरिका के दूरसंचार आयोग का चीफ टेक्नोलॉजी अफसर नियुक्त किया गया है?
:- डॉक्टर मोनिसा घोष

18. बांग्लादेश जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन सीरीज 2019 में पुरुष एकल वर्ग का खिताब किस भारतीय शटलर ने जीता?
:- मिस्नाम मीरबा लोवांग
Current affairs 2019

19. किस राज्य सरकार ने natnna nesthumयोजना लांच की है?
:- आंध्र प्रदेश
Current affairs 2019

20. ढाका में सिलवर जुबली इंटरनेशनल कंपनीज ऑफ आर्ट में किस भारतीय पुरातत्व विद को सम्मानित किया गया?
:- डॉ रामचंद्र नागास्वामी

21. हाल ही में इंधन फैलने के कारण गालापागोस थाईलैंड में किस देश ने आपातकाल घोषित किया है?
:- इक्वेडोर

Current affairs 2019



Post a Comment

0Comments

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post a Comment (0)