5 tips to maintain long friendship
Mera bhai mera dost |
My ideas'-
यह सच है कि दोस्ती एक मात्र ऐसी चीज है जो दुनिया को एक रख सकती है एक दोस्त वह होता है जो आपके जीवन को समझता है आपके भविष्य पर विश्वास करता है और आपको उसी तरह स्वीकार करता है जैसे आप हैं इस खास दिन पर हम आपको ऐसे पांच टिप्स बता रहे हैं जिससे आपकी दोस्ती जिंदगी भर मजबूत बनी रहेगी
Be Honest
झूठे वादे झूठी चीजों पर बनाए गए इससे केवल उनकी शुरुआत में ही अच्छे लगते हैं सच ही रिश्ते अक्सर समय के साथ फीके पड़ जाते हैं मजबूत दोस्ती के लिए आपको एक दूसरे के साथ ईमानदार रहना होगा
Repair Misattunements
जब आप किसी को अच्छी तरह से जानते हैं तो आप उनकी खूबियों के साथ साथ उनकी कमजोरियों से भी परिचित होंगे इसलिए आप जानते हैं कि उन्हें कैसे खुश किया जाए आप जानते हैं कि उन्हें कैसे मनाना है तनाव के क्षणों में हम उन चीजों को खत्म कर सकते हैं जो हमारे सबसे करीबी दोस्तों के लिए अधिक दुखदाई है क्योंकि वह हमारे पास से आती है क्योंकि कोई भी पूर्ण नहीं है हम सभी से कभी ना कभी कुछ गलत हो जाता है लेकिन जब हम कुछ गड़बड़ करते हैं तो हमें उसे सुधारने की कोशिश करना चाहिए
Show Appreciation
किसी शख्स के साथ हम जो बे तकल्लुफ ही महसूस करते हैं वह कई बार हमें अपनी लिमिट क्रॉस करने और औपचारिकताएं बोलने की आजादी देता है जैसे हम जीवन साथी बच्चों परिजनों को वक्त देते हैं उसी तरह रिश्तो को मजबूत करने के लिए हमें दोस्तों को वक्त देना चाहिए
Lower your Expectations
किसी भी रिश्ते में हम अक्सर दूसरों से कुछ उम्मीद लगाना शुरु कर देते हैं जो हमें निराश करता है छोटी-छोटी बातों पर दोस्तों से अलग होने की जल्दी नहीं करनी चाहिए स्वीकार करें कि वे मानव है और उनसे गलती भी हो सकती है हम गिफ्ट देकर फेवर करके और प्यार दिखा कर अपनी दोस्ती जता सकते हैं लेकिन हमें उनसे उम्मीदें नहीं बांधनी चाहिए
Choose Compassion over Cynicism
जब रिश्तो की बात हो तो यह एक अच्छा नियम है कि दूसरा कितना सही है सोचने की बजाय खुद सही बन्ना आप किसी को नजदीक से जानते हैं तो आपको उसके नकारात्मक पहलू आसानी से दिख जाते हैं लेकिन बेहतर होगा कि उनकी निंदा करने के बजाय उनके प्रति नरम रवैया रखें
Conclusion
अंत में हम केवल यह कहना चाहते हैं कि दोस्ती को एक्सप्लेन करना दुनिया का सबसे मुश्किल काम है सबसे महत्वपूर्ण बात ऐसे दोस्त ना बनाएं जो साथ रहने पर ही सहज हो क्योंकि ग्रुप फ्रेंड्स की सबसे खूबसूरत बात यह है कि वह अलग होकर भी अलग नहीं हो सकते हैं
मेरे दो शब्द :- आप लोगों को बता दू कि मेरे दोस्त तो बहुत से हैं पर मेरे भाई से अच्छा दोस्त कोई नहीं वर्तमान मे मेरे कुछ दोस्त है जो मेरे लिए तो बहुत अच्छे है पर उनकी कुछ आदते अच्छी नहीं लगती सब डिफरेंट है मतलब मुझे नार्मल नहीं लगते हैं फिर ऐसा लगता हैं की नहीं सब ऐसे ही होते हैं सायद मै ही अलग होंगा क्योंकि यह सब मैंने पहली बार देखा की लोग ऐसा भी कर सकते हैं और न चाहते हुए भी उनके अच्छे - बुरे काम मे साथ देना ही पड़ता hai.
सभी को Balkishor bhagat ki taraf se happy friendship day
Thank you..
Aur Rakshabandhan ke liye apke liye mere taraf se:-Click heare
Please do not enter any spam link in the comment box.